Ranchi/Dumka : दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। घर के अंदर महिला और दो बच्चों के शव मिले हैं, जबकि घर के बाहर खेत में पति का शव पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पता चला कि घर के अंदर भी तीन और शव पड़े हैं। महिला और दोनों बच्चों के गले में रस्सी बंधी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की शिनाख्त
मृतकों की शिनाख्त पति बीरेंद्र मांझी (उम्र करीब 32 वर्ष), पत्नी आरती कुमारी (उम्र करीब 28 वर्ष) और दो मासूम बच्चों रोही (5 वर्ष) व विराज (3 वर्ष) के तौर पर की गई है। प्राथमिक जांच के मुताबिक बीरेंद्र ने पहले पत्नी और दोनों बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की, फिर खुद पेड़ पर फांसी लगा ली। मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी कुछ दिनों से अपने मायके पालोजोरी में थीं। शनिवार को ही बीरेंद्र उन्हें और बच्चों को लेकर घर लौटे थे। रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में बीरेंद्र का शव देखा, फिर घर के अंदर तीन और शव मिले।

जांच जारी
स्पॉट पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंच चुकी है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Also Raed : छठ के बाद छह मासिक सूर्योपासना व्रत की शुरुआत, आज पहला रविवार

