Pakur : झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा स्थित शमशेरगंज थाना क्षेत्र के पुठीमारा ब्रिज पर मरम्मत का काम शुरू होने के कारण पाकुड़ की ओर जाने वाले वाहन चालकों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ब्रिज की सड़क में मट्टी और घास फैल जाने के कारण मरम्मत का काम जारी है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इसके चलते सड़क पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई हैं और छोटी-बड़ी गाड़ियां कई घंटे तक लाइन में खड़ी रही।
वाहन चालकों ने बताया कि पुलिस सुरक्षा कारणों से वाहनों को रोक रही है। शमशेरगंज थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मरम्मत के दौरान वाहनों का आवागमन रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि सुबह खाली होने वाली गाड़ियों को जाने की अनुमति दी जा रही है और बड़ी गाड़ियों को दूसरी सड़क मार्ग से जाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि ब्रिज के मरम्मत कार्य के दौरान धैर्य रखें और आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
Also Read : JDU विधायकों ने फिर से चुना नीतीश कुमार को नेता, BJP ने सम्राट चौधरी को बनाया डिप्टी सीएम उम्मीदवार
Also Read : चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, निवेशक परेशान
Also Read : चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ शुरू होगा बड़ा अभियान, प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा कर रही हाई लेवल मीटिंग
Also Read : 300 करोड़ मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी अमित कात्याल गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई

