Patna : घने कोहरे के कारण पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से होकर गुजरने वाली 48 ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक लागू रहेंगे। इनमें से 24 ट्रेनें पूरे समय के लिए रद्द रहेंगी, जबकि बाकी 24 ट्रेनों के फेरे सीमित कर दिए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन शेड्यूल की जांच जरूर करने की अपील की है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि कोहरे में सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
मुख्य प्रभावित ट्रेनें
- 12177 हावड़ा–मथुरा चंबल एक्सप्रेस
5 दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन तक नहीं चलेगी। - 12178 मथुरा–हावड़ा चंबल एक्सप्रेस
1 दिसंबर से 3 मार्च तक सीमित दिनों में चलेगी। - 11123 ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस
1 दिसंबर से 26 फरवरी तक सोमवार और गुरुवार को रद्द। - 11124 बरौनी–ग्वालियर एक्सप्रेस
2 दिसंबर से 27 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को रद्द।
इसके अलावा कई अन्य प्रमुख ट्रेनें जैसे 12988 अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस, 12987 सियालदह–अजमेर एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या–आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 15483 अलीपुरद्वार–दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेंगी।
अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें भी रद्द या सीमित
- 12523 न्यू जलपाईगुड़ी–नई दिल्ली एक्सप्रेस
2 दिसंबर से 24 फरवरी तक मंगलवार को रद्द। - 12524 नई दिल्ली–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
3 दिसंबर से 25 फरवरी तक बुधवार को रद्द। - 15909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
6 दिसंबर से 28 फरवरी तक शनिवार को रद्द। - 15910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
9 दिसंबर से 3 मार्च तक मंगलवार को रद्द। - 14112 प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और
14111 मुजफ्फरपुर–प्रयागराज एक्सप्रेस
1 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द।
इसके अलावा 22198 झांसी–कोलकाता एक्सप्रेस, 12327 हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 14523 बरौनी–अंबाला हरिहर एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या–गया एक्सप्रेस, 22857 संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी।

रेलवे ने दिए आवश्यक सुझाव
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि कोहरे के मौसम में यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन का ताज़ा शेड्यूल, रूट बदलाव, और रद्द सूची अवश्य चेक करें। IRCTC पोर्टल, रेलवे स्टेशन और मोबाइल ऐप्स पर लाइव अपडेट उपलब्ध रहेंगे।
Also Read : JAC ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा शुल्क में 35% की बढ़ोतरी की, 2026 से लागू होगी नई व्यवस्था

