Patna : पटना का गांधी मैदान गुरुवार को एक बार फिर ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा, जब नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पूरे शहर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और मैदान के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने के कारण SPG ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
शपथ समारोह में बीजेपी और NDA के सभी बड़े चेहरों के पहुंचने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस तक, अधिकांश NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विशेष न्योता भेजा गया है। वैज्ञानिकों, पद्म पुरस्कार विजेताओं और कई दिग्गज हस्तियों को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
NDA इस मौके को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देख रहा है। तीन लाख से अधिक लोगों को मैदान में लाने की तैयारी है और गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। हर विधायक अपने क्षेत्र से हजारों समर्थक लेकर आएगा।

गांधी मैदान में दो मंच तैयार किए गए हैं मुख्य मंच पर शपथ समारोह होगा, जहाँ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। बगल में बने दूसरे मंच पर विशेष अतिथि बैठेंगे। दोनों मंचों के आसपास सख्त बैरिकेडिंग की गई है और हर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
सुरक्षा का दावा भी मजबूत है। मैदान और आस-पास के क्षेत्र में 128 CCTV कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है, जिनमें खराब पड़े कैमरे भी मरम्मत कर लिए गए हैं। ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखी जा रही है और आसपास की ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात कर दिए गए हैं।
शपथ के बाद राजभवन में प्रधानमंत्री के सम्मान में खास भोज भी रखा गया है। मेन्यू में पारंपरिक बिहारी व्यंजनों की महक होगी लिट्टी-चोखा से लेकर सिलाव का खाजा तक। करीब 150 विशिष्ट अतिथि इस दावत का हिस्सा बनेंगे।
बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए ताज, मौर्या और चाणक्या जैसे होटलों में सैकड़ों कमरे पहले से बुक हैं। VVIP के लिए गांधी मैदान का गेट नंबर-1 आरक्षित किया गया है, जबकि आम लोगों को अन्य गेटों से प्रवेश मिलेगा।
सीएम नीतीश कुमार खुद मैदान जाकर तैयारी का जायजा ले चुके हैं और अधिकारियों को अंतिम निर्देश दे दिए हैं। अब बस समारोह के शुरू होने का इंतजार है।

