Johar Live Desk : केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कल, बुधवार 19 नवंबर 2025, दोपहर 2 बजे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। सरकार के अनुसार, इस योजना का लाभ 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को मिलेगा।
किसानों के लिए जरूरी: ई-केवाईसी
इस किस्त का पैसा पाने के लिए किसानों के खाते का आधार से लिंक होना और जमीन की जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
यदि किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो उन्हें पैसे के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
ई-केवाईसी करवाने के तीन तरीके हैं
- आधार लिंक मोबाइल OTP के जरिए
- बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन – जनसेवा केंद्र पर जाकर
- मोबाइल एप या फेस ऑथेंटिकेशन
जम्मू-कश्मीर के किसानों को पहले ही पैसा ट्रांसफर
केंद्र सरकार ने पहले ही जम्मू-कश्मीर के किसानों को दो हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर कर दी थी। यह मदद बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए अक्टूबर में दी गई थी।

पीएम किसान योजना का ब्यौरा
- योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी।
- इसके तहत साल भर में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
- पिछली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस से योग्य किसानों के खाते में पैसा भेजा था।
किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे अपना ई-केवाईसी जल्द करवाएं, ताकि समय पर अगली किस्त का लाभ उन्हें मिल सके।
Also Read : नालंदा के डीएम को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित, 25 लाख का राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिलेगा

