Johar Live Desk : टेक्नोलॉजी के दिग्गज एलन मस्क ने बताया कि उनकी कंपनी xAI द्वारा लॉन्च किया गया AI-संचालित इनसाइक्लोपीडिया Grokipedia अस्थायी नाम है और भविष्य में इसे नया नाम Galactica दिया जाएगा।
xAI ने पिछले महीने यह प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य “सच, संपूर्ण सच और केवल सच” उपलब्ध कराना है। Grokipedia पर लेख मानव संपादकों द्वारा नहीं लिखे जाते, बल्कि xAI के Grok चैटबॉट के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के माध्यम से जानकारी की फैक्ट-चेकिंग होती है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि Galactica ऑडियो, इमेज और वीडियो समेत सभी प्रकार का ज्ञान का ओपन-सोर्स संग्रह होगा। उनका कहना है कि इसकी प्रतियां पत्थर पर उकेरी जाएंगी और चांद, मंगल और उससे आगे भेजी जाएंगी, ताकि भविष्य में यह कभी खो न जाए।

मस्क ने यह भी बताया कि इस प्रयास में उनका उद्देश्य मानवता को मंगल और उससे आगे ले जाना है। उन्होंने अपने विज्ञान-कथा प्रेम को दिखाते हुए कहा कि इस नामकरण का संदर्भ आइज़ैक असिमोव की फाउंडेशन सीरीज से लिया गया है।
हालांकि, Grokipedia के शुरुआती उपयोगकर्ताओं ने बताया कि इसमें मौजूद अधिकांश सामग्री Wikipedia से काफी हद तक कॉपी की गई लगती है।
इस प्लेटफॉर्म का मकसद यूजर्स को तथ्य आधारित जानकारी देना है, जबकि सीधे संपादन की अनुमति नहीं है।

