Ramgarh : रामगढ़ जिले के जगेश्वर ओपी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बोकारो से सटे तिलैया अंडरग्राउंड रेलवे क्रॉसिंग के पास हाथियों के झुंड ने दो युवकों को कुचलकर मार डाला। मृतकों की शिनाख्त प्रकाश महतो और चरकू महतो के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बीती देर रात किसी काम से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में अचानक हाथियों का झुंड उनके सामने आ गया। अंधेरा और जंगल का इलाका होने के कारण दोनों युवक भाग नहीं सके और हाथियों ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को जानकारी दी। लेकिन तब तक हाथियों का झुंड आगे बढ़ चुका था। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक उसी इलाके के रहने वाले थे और अक्सर इसी रास्ते से अपने घर लौटते थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों की लगातार आवाजाही की शिकायतें कई दिनों से की जा रही थीं, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था, पर वन विभाग की टीम केवल औपचारिक कार्रवाई कर लौट जाती थी।
ग्रामीणों का कहना है कि न तो इलाके में गश्त बढ़ाई गई और न ही किसी तरह की चेतावनी या वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की गई। अब लोगों ने मांग की है कि वन विभाग तुरंत प्रभावी कदम उठाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Also Read : दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ IED बम, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा डॉक्टर उमर मुख्य साजिशकर्ता, एक गिरफ्तार

