New Delhi : दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में इस्तेमाल बम आईईडी (IED) था। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उमर मोहम्मद, जो फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा था, इस धमाके में कथित रूप से शामिल था। उमर पेशे से डॉक्टर है और वह जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह से जुड़ा था।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी तारिक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तारिक ने उमर मोहम्मद को धमाके में इस्तेमाल होने वाली हुंडई i20 कार दी थी। उमर ने अपने साथी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद धमाका किया, ताकि खुद पकड़ा न जाए।

जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने तड़के पहाड़गंज के एक होटल से चार लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी भी डॉक्टर उमर मोहम्मद और उसके साथियों की तलाश में है।
Also Read : PM मोदी ने दिल्ली कार विस्फोट पर दुख जताया, कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
Also Read : डीसी कंचन सिंह के नेतृत्व में नागरिकों ने भाग लिया रन फॉर झारखंड में
Also Read : अररिया के फारबिसगंज में मतदान के दौरान कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में झड़प

