New Delhi : दिल्ली में लालकिला के सामने हुए बम ब्लास्ट में नया मोड़ आया सामने है। जिस I-20 कार में ब्लास्ट हुआ था, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें सफेद i20 कार भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरते हुए नजर आ रही है। ड्राइवर ने काला मास्क पहना था और उसका हाथ खिड़की से बाहर था। कार पार्किंग में घुसते वक्त रिकॉर्ड हुई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर का नाम मोहम्मद उमर हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। जांच एजेंसियां ड्राइवर और कार की पहचान में जुटी हैं।
यह फुटेज सोमवार शाम करीब छह बजकर पचास मिनट के आसपास का है, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर यह सफेद हुंडई i20 धीरे-धीरे रेंगती हुई नजर आई। ठीक दो मिनट बाद, यानी शाम छह बजकर बावन मिनट पर, वही कार आग का गोला बन गई और आसपास का पूरा इलाका दहल उठा। धमाका इतना जोरदार था कि दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौबीस अन्य गंभीर रूप से घायल होकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।
पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे और यह धीमी गति से चल रही थी, जिससे प्रारंभिक जांच में आतंकी हमले की आशंका को बल मिला है। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसपास खड़ी छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि कई अन्य वाहनों के शीशे चटक गए।

मानव अंग सैकड़ों मीटर तक बिखर गए और धमाके की आवाज ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनाई दी। दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और शाम सात बजकर तीस मिनट तक आग पर काबू पा लिया। गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर एनएसजी, एनआईए, एफएसएल, दिल्ली पुलिस और खुफिया ब्यूरो की संयुक्त टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने विस्फोट का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें घटना की भयावहता साफ झलकती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि आठ सौ मीटर दूर उनकी पूरी इमारत हिल गई थी। इस बीच अमेरिका ने जांच में हरसंभव मदद की पेशकश की है। सुरक्षा एजेंसियां आतंकी कनेक्शन की हर परत को खोलने में जुटी हुई हैं और राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Also Read : दिग्गज धर्मेंद्र के निधन की खबर अफवाह, बेटी ईशा ने पोस्ट कर दी सही जानकारी

