Ranchi : पटना नगर निगम ने शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए एक अनोखी पहल की है। राजधानी में पहली बार ‘रिवर्स वेंडिंग मशीन’ लगाई गई है, जिसमें लोग बेकार प्लास्टिक की बोतल डालकर बदले में आकर्षक गिफ्ट या ग्रीन पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे काम करती है मशीन
यह मशीन एक मॉडर्न डिवाइस है जो खाली प्लास्टिक बोतलें स्वीकार करती है। लोग अपनी बोतल मशीन में डालेंगे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे। मशीन रीसाइकिल की गई बोतलों की संख्या के आधार पर ग्रीन पॉइंट्स देगी।
- 150 ग्रीन पॉइंट्स पर लोगों को रीसाइकल प्लास्टिक से बनी कैप मिलेगी।
- 300 ग्रीन पॉइंट्स पर एक टी-शर्ट इनाम के रूप में दी जाएगी।
मशीन के अंदर एक क्रशर सिस्टम लगा है, जो बोतलों को तुरंत कंप्रेस कर देता है। इससे स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट का खर्च काफी कम हो जाता है।

5 जगहों पर लगाई गई मशीनें
फिलहाल शहर में कुल 5 रिवर्स वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं —
- जेपी गंगा पथ पर 2 मशीनें
- मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स में 1 मशीन
- मीनार घाट पर 2 मशीनें
ये मशीनें 20 इंच की डिजिटल स्क्रीन से लैस हैं और एक घंटे में 90 से 120 बोतलें रीसाइकिल कर सकती हैं। इनका वजन लगभग 400 किलोग्राम है और ये पूरी तरह ऑटोमैटिक हैं। इस पहल से हर साल करीब 42 टन CO₂ उत्सर्जन की बचत, 700 लीटर ईंधन की कमी और 52,000 लीटर पानी की बचत होने का अनुमान है।
नगर निगम की पहल से बढ़ेगी पर्यावरण जागरूकता
पटना नगर निगम के नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने बताया कि यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ बनाएगी बल्कि नागरिकों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना भी बढ़ाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और पटना को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में योगदान दें।
Also Read : तेजस्वी यादव ने परिवार के साथ मनाया 37वां जन्मदिन, RJD कार्यालय में आज होगा बड़ा समारोह

