Johar Live Desk : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में T20 सीरीज में 2-1 से पराजित कर इतिहास रच दिया। पांच मैचों की इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इससे पहले पहला मैच भी बिना नतीजे के खत्म हुआ था। भारत ने तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीता था।
4.5 ओवर में ही रुका मैच
आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा था, जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने खेल शुरू होने के बाद 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बनाए थे कि मौसम खराब हो गया और खेल रोकना पड़ा।
दो घंटे बाद मैच बेनतीजा घोषित
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा 23 रन और शुभमन गिल 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। तेज बिजली कड़कने और भारी बारिश के कारण दर्शकों को स्टैंड खाली करना पड़ा। लगभग दो घंटे बाद अंपायरों ने मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया।

प्लेइंग इलेवन
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, बेन ड्वार्शस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और एडम जम्पा।

