Johar Live Desk : भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका ए और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में चोटिल हो गए। तीसरे दिन के पहले सेशन में उन्हें तेज गेंदबाज शेपो मोरेकी की गेंद पर चोट लगने के बाद रिटायर हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। यह मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। पंत को लगातार तीन बार गेंद लगी — दो बार शरीर पर और एक बार हेलमेट पर। इसके बाद टीम के फिजियो और कोच ने उन्हें एहतियातन मैदान से बाहर बुला लिया।
पंत ने तीसरे दिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने अपने पहले तीन शॉट्स में 4, 4 और 6 रन बनाए। हालांकि, चोट लगने के बाद उन्हें दर्द महसूस हुआ और वे खेल जारी नहीं रख सके।
पहले भी चोटिल रहे हैं पंत
ऋषभ पंत इससे पहले भी चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, जब उनके पैर की दो उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया था। 2 नवंबर को उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में कप्तान के रूप में मैदान पर वापसी की थी। पहली पारी में उन्होंने 17 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 90 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

टेस्ट करियर में शानदार रिकॉर्ड
ऋषभ पंत अब तक भारत के लिए 47 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 44.50 की औसत से 3427 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं। पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर हैं।
Also Read : रिम्स के चौथे तल्ले से युवक ने लगायी छलांग, फिर…

