Johar Live Desk : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज यानी शनिवार को ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा और टॉस 1:15 बजे होगा। भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। पहला मैच बेनतीजा रहा था। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो वह ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार T20 सीरीज अपने नाम करेगी।
T20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी भारत
अब तक दोनों टीमों के बीच 36 T20 खेले गए हैं, जिनमें से 22 में भारत और 12 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हुए 16 मुकाबलों में भारत ने 9 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 जीते हैं।
अभिषेक शर्मा दे रहे हैं टीम को तेज शुरुआत
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सीरीज के 4 मैचों में 159.09 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। टीम में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है, क्योंकि गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग रही कमजोर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं। टीम का कोई भी खिलाड़ी 100 रन तक नहीं बना सका। टिम डेविड 89 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं। कप्तान मिचेल मार्श भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जम्पा से टीम को उम्मीदें हैं।
ब्रिस्बेन में पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा
द गाबा स्टेडियम में अब तक 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इनमें से 8 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। भारत ने यहां 2018 में एक मैच खेला था, जिसमें उसे 4 रन से हार मिली थी।
रिकॉर्ड्स पर नजर :
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। उन्हें T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। ऐसा करने वाले वे अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम जुलाई 2021 के बाद कभी लगातार तीन T20 मैच नहीं हारी है। भारत के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, क्योंकि उसने जनवरी 2016 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन T20 मैचों में हराया था।
बारिश डाल सकती है मैच में रुकावट
ब्रिस्बेन में मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक 35% हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिससे खेल प्रभावित हो सकता है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/संजू सैमसन, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, जैवियर बार्टलेट, एडम जम्पा।
Also Read : झारखंड में अगले कुछ दिनों तक रहेगा शुष्क मौसम, तापमान में होगी गिरावट

