Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के तहत आज यानी गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। इस चरण में 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई हो रही है। राज्य की 243 सीटों पर दो फेज में चुनाव हो रहे हैं और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
वहीं, कुछ जगहों पर EVM खराब होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वैशाली के लालगंज के बूथ नंबर 334-335 में EVM खराब होने पर लोग “वोट चोर” के नारे लगाने लगे और हंगामा हुआ। दरभंगा के बूथ नंबर 153 और राघोपुर के एक बूथ पर भी EVM खराब होने के कारण मतदान रोकना पड़ा।
लालू परिवार ने डाला वोट
पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू परिवार ने मतदान किया। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, उनकी पत्नियां और बहन मीसा भारती ने वोट डाला। इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि उनके दोनों बेटे अपने बल पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें उनका आशीर्वाद है।

मुजफ्फरपुर में 3 बूथों पर वोट बहिष्कार
गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर मतदाताओं ने पुल और सड़क निर्माण की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया।
दानापुर-मधेपुरा-राघोपुर में EVM खराब
दानापुर के बूथ नंबर 196 में EVM खराब होने के कारण वोटिंग थोड़ी देर के लिए रोक दी गई। बख्तियारपुर के बूथ नंबर 316 में भी EVM खराब हुई, जिससे लंबी कतारें लगीं। राघोपुर के एक बूथ पर भी इसी वजह से मतदान रोका गया।
पहले फेज की 10 हॉट सीटें
इस चरण में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह सहित कई बड़े नेताओं की राजनीतिक साख दांव पर है।
संवेदनशील बूथों पर मतदान का समय सीमित
सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर (मुंगेर) और जमालपुर के संवेदनशील बूथों पर मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित कर दिया गया।
इस प्रकार पहले फेज की वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह बना हुआ है, लेकिन EVM खराब होने और कुछ बूथों पर बहिष्कार की घटनाओं ने प्रशासन की सतर्कता बढ़ा दी है।
Also Raed : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तक… जानें, किस-किस नेता ने डाला वोट

