Patna : बिहार विधानसभा चुनाव और त्योहारों के बाद घर लौट रहे यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सात स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का परिचालन मुख्य रूप से भागलपुर और मालदा टाउन रूट से किया जाएगा, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद मिल सके।
रेलवे ने बताया कि इन अतिरिक्त ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और उनकी यात्रा अधिक सुगम और सुरक्षित होगी। साथ ही रेलवे ने अपील की है कि यात्री समय से पहले स्टेशन पहुंचें और सभी नियमों का पालन करें।
स्पेशल ट्रेनों का विवरण
- 04457 भागलपुर–आनंद विहार स्पेशल: 30 नवंबर तक रोजाना शाम 6 बजे भागलपुर से रवाना होगी।
- 04063 भागलपुर–दिल्ली स्पेशल: 5 से 26 नवंबर तक हर बुधवार दोपहर 1:40 बजे चलेगी।
- 03435 मालदा टाउन–आनंद विहार स्पेशल: 10 और 24 नवंबर को सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी।
- 09452 भागलपुर–गांधीधाम स्पेशल: 10 से 24 नवंबर के बीच हर सोमवार सुबह 5 बजे भागलपुर से चलेगी।
- 03417 मालदा टाउन–उधना स्पेशल: 8 नवंबर को दोपहर 12:20 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी।
- 03401 भागलपुर–लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल: 7 नवंबर को सुबह 5 बजे भागलपुर से चलेगी।
- 03403 भागलपुर–एसएमबीवी बेंगलुरु अनारक्षित स्पेशल: 7 नवंबर को सुबह 10:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी।
इन ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और एसी कोच की व्यवस्था रहेगी। रेलवे का यह कदम बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिससे वे चुनाव और त्योहार के समय पर अपने घर सुरक्षित पहुंच सकेंगे।

Also Read : किराए के मकान में मिली दंपती की बॉडी, ह’त्या-आत्मह’त्या की आशंका

