Palamu : पलामू पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजीत कुमार चौधरी उर्फ बीरबंका और सन्नी कुमार बताये गये। दोनों ही आरोपी पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन को इंफॉर्मेशन मिली थी कि अमरावती नदी पुल मुरुमातु (पांडू-छतरपुर रोड) के पास कुछ लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं। उनका इरादा नेक नहीं। लगता है किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। मिली इंफॉर्मेशन पर पांडू थानेदार विगेश कुमार राय की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने बताये गये लोकेशन पर रेड मारी और दो बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस को दिये अफने बयान ने 18 साल के सन्नी कुमार ने कबूल किया कि वह उक्त हथियारों के साथ मोबाइल में फोटो लेकर लोगों को डराने-हड़काने और अपनी दबंगई दिखाने का काम करता था। पुलिस इन दोनों के अन्य साथियों को दबोचने में जुटी है।
Also Read : राज्यपाल गंगवार ने झारखंड एमएसएमई विशेष छूट विधेयक को दी मंजूरी
Also Read : एक ही परिवार के पांच लोग अस्पताल में भर्ती, खाने में खाया था चावल और लिट्टी


