Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से चार दिन पहले PM नरेंद्र मोदी ने एनडीए की रैली में विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। PM मोदी ने राजद और कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान को लेकर कहा कि दोनों दलों में अंदरूनी झगड़ा चरम पर है और ये बिहार के लिए खतरनाक हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कांग्रेस-राजद को पसंद नहीं आई’
PM मोदी ने कहा कि देश की सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बड़ी सफलता हासिल की, लेकिन यह कांग्रेस और राजद को रास नहीं आया। उन्होंने कहा, “धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे, लेकिन नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी। आज तक कांग्रेस और राजद के नेता उस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं।”
‘राजद ने कांग्रेस पर कट्टा रखकर सीएम पद छीन लिया’
प्रधानमंत्री ने बिहार में महागठबंधन की कलह पर कहा कि कांग्रेस और राजद में घमासान मचा हुआ है। “नामांकन वापस लेने के एक दिन पहले बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल हुआ। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि सीएम पद का उम्मीदवार राजद तय करे, लेकिन राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर सीएम पद छीन लिया,” मोदी ने कहा।

‘चुनाव के बाद सिर फोड़ने लगेंगे’
PM मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि “राजद और कांग्रेस चुनाव के बाद एक-दूसरे का सिर फोड़ने लगेंगे। ऐसे लोग बिहार का भला नहीं कर सकते।” उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए सुशासन की राह पर है, जबकि दूसरी तरफ जंगलराज और कुशासन का गठबंधन है।
‘जंगलराज में डॉक्टरों तक का अपहरण होता था’
PM मोदी ने 2005 से पहले के दौर को याद करते हुए कहा कि “जंगलराज में डॉक्टरों तक को बॉडीगार्ड रखकर चलना पड़ता था। 37 हजार लोगों का अपहरण हुआ था। नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने बड़ी मेहनत से बिहार को उस दौर से निकाला।”
कांग्रेस पर सिख विरोधी दंगों को लेकर निशाना
PM मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस की पहचान सिखों के नरसंहार से है। आज भी नरसंहार के आरोपियों को कांग्रेस सम्मान दे रही है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और बिहार की पहचान खत्म करने की कोशिश की।
‘राजद-कांग्रेस निवेशक भगाते हैं, एनडीए विकास लाता है’
PM मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासन में उद्योग-धंधे बंद हो गए थे, निवेशक भाग गए थे। “जब निवेशकों को लालटेन और लाल झंडा दिखेगा तो वे पैसा क्यों लगाएंगे? एनडीए ही निवेश और विकास दोनों ला सकता है,” उन्होंने कहा।
‘एनडीए विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चल रहा है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली का कायाकल्प कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी का अपमान करने का आरोप लगाया।
Also Read : करेला अब नहीं लगेगा कड़वा, अपनाएं ये पांच आसान घरेलू उपाय

