Johar Live Desk : दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग की आखिरी म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘रोई-रोई बिनाले’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और ओपनिंग डे पर 1.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सिंगर जुबिन गर्ग की यह अंतिम फिल्म है। उन्हें 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी। फिल्म को देखने के लिए असम और भारत के 30 शहरों में दर्शकों ने भारी संख्या में थिएटर भरे।
फिल्म देशभर में 800 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई। असम में फैंस ने सुबह 4 बजे से भारी बारिश के बीच टिकट लेने के लिए लाइन लगाई। सभी शो हाउसफुल हैं और अगले हफ्ते तक टिकट पहले से ही बुक हो चुके हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए असम में 8 नए स्क्रीन भी खोले गए हैं। ‘रोई-रोई बिनाले’ के सभी शो सुबह 4.25 बजे से लेकर आधी रात तक चल रहे हैं। असम के थिएटरों में इस फिल्म के अलावा कोई अन्य फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। यह कदम दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए उठाया गया है।
फिल्म की सफलता और दर्शकों का उत्साह जुबिन गर्ग की याद को जिंदा रखता है और उनके फैंस के लिए यह फिल्म एक भावनात्मक ट्रिब्यूट भी साबित हो रही है।

Also Raed : 1 नवंबर से सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, घरेलू एलपीजी के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

