Hazaribagh : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हजारीबाग पुलिस की ओर से शुक्रवार को जिले भर में शपथ ग्रहण समारोह और एकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को मजबूत करना रहा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया, जिसकी अगुवाई SP अंजनी अंजन ने की। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों, कर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और बड़ी संख्या में नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली।
शपथ के बाद एकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जो पुलिस लाइन परिसर से शुरू होकर त्रिमूर्ति चौक झील परिसर तक संपन्न हुई। इस दौड़ में एसडीपीओ सदर अमित आनंद, डीवाईएसपी मुख्यालय अमित कुमार, डीवाईएसपी सीसीआर मनोज कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर कुमार देवव्रत और प्रोबेशनरी आईपीएस श्रुति नागरगोजे समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

इस आयोजन में स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी ने साम्प्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इसी क्रम में, जिले के सभी थाना क्षेत्रों और आउटपोस्टों में भी एकता मैराथन का आयोजन किया गया, जहां स्थानीय पुलिसकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों और बच्चों ने भाग लिया।

Also Read : खाटू श्याम जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

 

