Palamu : पलामू के कांदू मोहल्ला में शुक्रवार सुबह एक किराना दुकान और उसके पीछे स्थित गोदाम में आग लग गई। घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग पर स्थानीय लोगों, पुलिस और अग्निशमन विभाग की मदद से करीब चार घंटे बाद काबू पाया जा सका।
यह दुकान विजय अग्रवाल की थी, जो पिछले तीन साल से यहां खुदरा और थोक सामान बेच रहे थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
आग सुबह करीब 4 बजे लगी। घर के लोग आग देखकर तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। तेज लपटों के कारण शुरुआती प्रयास सफल नहीं हुए। करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

दुकान और गोदाम का एक ही प्रवेश द्वार होने के कारण गोदाम को बचाना मुश्किल हो गया। सुबह 8:30 बजे तक पूरी तरह आग पर नियंत्रण पा लिया गया। विजय अग्रवाल ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार नुकसान लाखों रुपये का है।

 

