Muzaffarpur : मिशन बिहार के तहत PM नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे और मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।
PM मोदी ने कहा कि एक देश के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है और दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार से आता है। दोनों ने मिलकर झूठे वादों की दुकान खोल रखी है। उन्होंने कहा कि ये लोग मुझे गालियां दे रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग इनके झांसे में नहीं आएंगे। बिहार अब विकास की नई रफ्तार पकड़ चुका है।
PM ने आगे कहा कि इस बार राजद और कांग्रेस को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा, जबकि एनडीए की सबसे बड़ी जीत होगी। उन्होंने दावा किया कि बिहार के मतदाता इन दोनों दलों को इतिहास की सबसे कम सीटें देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इसी डर से दोनों दल अपने घोषणापत्र में झूठ के पुलिंदे भर रहे हैं, जिन पर उनके समर्थकों का भी विश्वास नहीं बन पा रहा है।

Also Read : JSSC-CGL पेपर लीक मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को हाईकोर्ट में
Also Read : चाईबासा में नो एंट्री विरोध प्रदर्शन : पुलिस पर पथराव के आरोप में 16 गिरफ्तार
Also Read : मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सीईओ का बड़ा निर्देश- पैतृक मैपिंग से पक्की करें पहचान

