Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) आज यानी गुरुवार को अपना चुनावी घोषणापत्र यानी “संकल्प पत्र” जारी करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मौके पर घोषणापत्र की घोषणा करेंगे। CM नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
NDA का यह घोषणापत्र महिलाओं, युवाओं, किसानों और बुनियादी ढांचे समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित होगा। इसमें राज्यभर में जनता से मिले सुझावों को शामिल किया गया है, जिनमें रोजगार, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाएं प्रमुख हैं। महिलाओं के लिए घोषणापत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की योजना है। इसके तहत महिलाओं को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और सफल उद्यमियों को दो लाख रुपये तक का विस्तार ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। विधवा महिलाओं के लिए पेंशन और उच्च शिक्षा में आरक्षण का भी वादा किया गया है।
युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने और सरकारी-निजी क्षेत्रों में नए रोजगार अवसर बनाने की योजना है। स्टार्टअप और स्थानीय रोजगार को बढ़ाने के लिए निवेश और औद्योगिक क्लस्टर भी तैयार किए जाएंगे। किसानों के लिए बाजार तंत्र और स्थानीय इकाइयों को मजबूत कर उनकी उपज की बेहतर बिक्री सुनिश्चित करने का वादा है। नए एग्रो-बिजनेस क्लस्टर बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और निवेश बढ़ाने की योजना भी है।

सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी सुविधाओं का विस्तार करने का संकल्प लिया गया है। एनडीए का घोषणापत्र “सुरक्षा, विकास और सबका साथ” के नारे पर आधारित रहेगा। नीतीश कुमार की पिछली सरकार की उपलब्धियों जैसे महिला सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार और सड़क विकास का जिक्र करते हुए एनडीए राज्य में स्थिरता और विकास की निरंतरता पर जोर देगा।
इस बीच PM नरेंद्र मोदी छपरा और मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह और नीतीश कुमार की रैलियां भी बिहार के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होंगी। महागठबंधन ने पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। अब एनडीए का “संकल्प पत्र” बिहार के मतदाताओं के सामने अपनी योजनाओं और वादों के रूप में पेश करेगा और चुनावी लड़ाई को और रोचक बनाएगा।
Also Read : मंदिर पहुंचते ही खुल गई फर्जी IPS अधिकारी की पोल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

