Patna : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने अजय चौधरी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को 2024 बैच का IPS अधिकारी बताकर शहर में पुलिसकर्मियों के बीच घूम रहा था। आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र, नकली नियुक्ति पत्र और पुलिस वर्दी में खिंचवाई तस्वीरें बरामद हुई हैं।
एसपी से मांग ली सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक, अजय चौधरी रविवार को औरंगाबाद पहुंचा और सोमवार को पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर खुद को प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी बताकर सुरक्षा बल की मांग की। नगर थाना से सुरक्षा बल भेजा गया और अजय चौधरी आत्मविश्वास के साथ देव सूर्य मंदिर गया।
मंदिर में हुआ पर्दाफाश
मंदिर में अधिकारियों से बात करते समय उसकी बातें और व्यवहार संदिग्ध लगे। जब उससे पहचान पत्र और दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो वह असमर्थ रहा। पुलिस ने तुरंत पूछताछ की और अजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पहले भी करता रहा ठगी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अजय पहले भी फर्जी पहचान बनाकर लोगों को ठगता रहा है। वह कभी एयरफोर्स ऑफिसर, कभी आर्मी कैप्टन और अब आईपीएस बनकर लोगों को धोखा देता था। उसने महिला पुलिस अधिकारी सोनी कुमारी से शादी का झांसा देकर 13 लाख रुपये ठग लिए।
फर्जी दस्तावेज और मोबाइल बरामद
अजय के पास से पुलिस ने फर्जी आईडी, नियुक्ति पत्र और पुलिस वर्दी में तस्वीरें बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की प्रोफेशनल अंदाज के कारण शुरू में किसी को शक नहीं हुआ।
एफआईआर दर्ज
नगर थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, सरकारी पद का दुरुपयोग और ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस उसके नेटवर्क और अन्य शिकारों की जांच कर रही है।
Also Read : शराब घोटाला : ACB आज फिर मनोज कुमार से करेगी पूछताछ

