Johar Live Desk : दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (ASEAN) ने 1990 के दशक के बाद पहली बार विस्तार किया। रविवार को कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन में पूर्वी तिमोर (तिमोर-लेस्ते) को औपचारिक रूप से 11वीं सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
पूर्वी तिमोर की कुल आबादी…
क्षेत्र का सबसे युवा और गरीब राष्ट्र (आबादी 14 लाख) अब ASEAN का हिस्सा बनेगा। समारोह में अन्य 10 झंडों के साथ पूर्वी तिमोर का झंडा भी फहराया गया। प्रधानमंत्री सनाना गुस्माओ ने कहा, “आज इतिहास रचा गया। यह हमारे लोगों का सपना साकार है। व्यापार, निवेश, शिक्षा और डिजिटल अर्थव्यवस्था में नए अवसर खुलेंगे। हम सीखने और सुशासन के लिए तैयार हैं।” यह कदम क्षेत्रीय समावेशिता का प्रतीक माना जा रहा है। पूर्वी तिमोर ने 2011 से सदस्यता के लिए प्रयास किया था।
ब्राजील की दिलचस्पी
ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि उनका देश ASEAN का पूर्ण सदस्य बनने के लिए काम कर रहा है।

PM मोदी वर्चुअल शामिल
PM नरेंद्र मोदी 22वें ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे। सम्मेलन 26-28 अक्टूबर तक चल रहा है। इससे मलेशिया यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की अटकलों पर विराम लग गया।
Also Read : कोलेस्ट्रॉल घटाने में कारगर हैं ये 5 छोटे-छोटे बीज, दिल को रखते हैं सेहतमंद

