Patna : समस्तीपुर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रशासन द्वारा वाहनों की जब्ती का सिलसिला जारी है। अब तक करीब 800 छोटे-बड़े वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर हाउसिंग बोर्ड मैदान में खड़े हैं। वहीं, वाहन मालिकों और चालकों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई है।
वाहन कर्मियों का कहना है कि मैदान में न तो पीने का पानी, न भोजन और न ही शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि हर चुनाव के दौरान उनके वाहन प्रशासन द्वारा लिए जाते हैं, लेकिन इस बार उन्हें मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी महसूस हो रही है। उनकी मांग है कि जब तक वाहन चुनावी कार्य में लगे हैं, तब तक उन्हें जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी वाहनों को पटेल मैदान में शिफ्ट किया जाएगा, जहां सरकारी नियमों के अनुसार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन ने कर्मियों के ठहरने और अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने की बात कही है।

जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों की ‘लॉग बुक’ तैयार की जा रही है। इसके बाद चुनाव नियमों के तहत सभी वाहन मालिकों को भुगतान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी को भी आर्थिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : BJP ने पूर्व विधायक प्रदीप दास को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

