Ranchi : RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश और पोस्ट कमांडर के पर्यवेक्षण में 22 अक्टूबर 2025 की रात की गई।
सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने रांची रेलवे स्टेशन और उसके आसपास प्रतिबंधित वस्तुओं, तस्करी तथा मानव तस्करी के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दो संदिग्ध युवकों को भारी पिट्ठू बैग के साथ देखा गया। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि उनके बैगों में शराब रखी है।
जांच में दोनों बैगों से कुल 22 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹25,800 आंकी गई। गिरफ्तार युवकों की पहचान कनहैया कुमार (19 वर्ष) और अभिनाश कुमार (18 वर्ष), दोनों निवासी बथौली, थाना बरौनी, जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ट्रेन संख्या 18622 एक्सप्रेस से हथिदा, बिहार जा रहे थे और वहां ऊंचे दामों पर शराब बेचने की योजना थी।

बरामद शराब को एएसआई अरुण कुमार ने जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट रांची में जमा किया। विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद, दोनों आरोपियों को आज आबकारी विभाग, रांची को सौंप दिया गया।
इस अभियान में इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार, एएसआई अरुण कुमार, तथा कर्मचारी मुतंजीर अंसारी, एस.पी. राय और संजय यादव शामिल थे। आरपीएफ ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे ताकि रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।