Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर जिले के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद तीन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए। कुल 17 नामांकन पत्रों में से तीन रद्द होने के बाद अब 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे हैं। जिनके नामांकन रद्द किए गए, उनमें राष्ट्रीय सनातन पार्टी के मंगल मुर्मू, आपकी विकास पार्टी के दुखीराम मांडी और निर्दलीय मालती टुडू शामिल हैं।
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर है। अगर इस दिन कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेता है, तो प्रत्याशियों की संख्या और कम हो सकती है। यदि कोई नाम वापस नहीं लिया जाता, तो कुल 14 उम्मीदवार घाटशिला उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
बचे हुए प्रत्याशियों की सूची :
- परमेश्वर टुडू (निर्दलीय)
- श्रीलाल किस्कू (निर्दलीय)
- बाबूलाल सोरेन (भाजपा)
- सोमेश चंद्र सोरेन (झामुमो)
- पार्वती हांसदा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डेमोक्रेटिक)
- मनसा राम हांसदा (निर्दलीय)
- नारायण सिंह (निर्दलीय)
- विकास हेम्ब्रम (निर्दलीय)
- पंचानन सोरेन (भारत आदिवासी पार्टी-BAP)
- बसंत कुमार तोपनो (निर्दलीय)
- रामदास मुर्मू (जेएलकेएम)
- मनोज कुमार सिंह (निर्दलीय)
- विक्रम किस्कु (निर्दलीय)
- रामकृष्ण कांति माहली (निर्दलीय)
रद्द किए गए नामांकन :
- मालती टुडू (निर्दलीय)
- दुखीराम मांडी (आपकी विकास पार्टी)
- मंगल मुर्मू (राष्ट्रीय सनातन पार्टी)
Also Read : पीएम मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे आसियान शिखर सम्मेलन में

Also Read : छठ पूजा के लिए हरियाणा से बिहार के लिए विशेष AC बस सेवा शुरू, प्रवासियों को मिलेगी राहत