Patna : राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही NDA के मुख्यमंत्री चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है और NDA की जीत के बाद नीतीश ही सरकार की शपथ लेंगे।
#WATCH | Patna, Bihar | When asked about the CM face of NDA, RLM’s National President Upendra Kushwaha says, “Nitish Kumar ji is our CM face. The elections in Bihar are being contested under the leadership of Bihar CM Nitish Kumar. We will win the elections and the government… pic.twitter.com/Gusw5S8D9v
— ANI (@ANI) October 20, 2025
सीट बंटवारे पर सहमति से फैसला
कुशवाहा ने NDA के सीट बंटवारे पर कहा कि गठबंधन में सभी दल मिलकर सीटें तय करते हैं। कोई भी पार्टी 243 सीटों पर अकेले नहीं लड़ती। अगर किसी दल की मौजूदा सीट है, तो आपसी सहमति से दूसरी पार्टी को उम्मीदवार उतारने का मौका दिया जाता है। यह साझा निर्णय होता है।
लोकसभा की गलतियों से सबक
RLM अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव की कमियों का जिक्र करते हुए कहा कि कड़ाकाट और आसपास के क्षेत्रों में अंतिम चरण में गलतियों के कारण परिणाम अनुकूल नहीं रहे। इन अनुभवों को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनाव के लिए बेहतर रणनीति बनाई गई है। कुशवाहा को भरोसा है कि इस रणनीति से NDA को जीत मिलेगी।

Also Read : भारतीय क्रिकेटरों ने धूमधाम से मनाई दीपावली, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें