Johar Live Desk : पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन रोहित अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने मैट रेनशॉ के हाथों कैच कराया।
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे हैं। दूसरी ओर शुभमन गिल 5 रन बनाकर नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद हैं। यह गिल की कप्तानी में पहली वनडे सीरीज है, जिसमें वह जीत की शुरुआत करना चाहेंगे।
इस मुकाबले में कुल तीन खिलाड़ियों ने वनडे डेब्यू किया है। भारत के नितीश कुमार रेड्डी को मैच से पहले रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी। नितीश इसी मैदान पर पहले भी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ और मिशेल ओवेन ने पहला वनडे खेला है।

भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड