Johar Live Desk: दिवाली से पहले भारतीय सैनिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रिलायंस जियो ने भारतीय सेना की चिनार कोर और वज्र डिवीजन के सहयोग से कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज क्षेत्र में पांच नए मोबाइल टावर स्थापित किए हैं। इन टावरों के लगने से अब लगभग 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित अग्रिम चौकियों को भी स्थिर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
‘कुपवाड़ा सेंटिनल्स’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारतीय सेना और रिलायंस जियो द्वारा गुरेज क्षेत्र में लगाए गए पांच नए मोबाइल टावर इस इलाके में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
इससे पहले जियो ने सियाचिन ग्लेशियर पर 16 हजार फीट की ऊंचाई पर अपनी सेवाएं शुरू कर इतिहास रचा था। जनवरी में सेना दिवस से ठीक पहले वहां 4G और 5G नेटवर्क उपलब्ध कराकर जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बना था जिसने इतनी ऊंचाई पर सेवा दी।

गुरेज में लगे ये नए टावर सेना और निजी क्षेत्र के सहयोग की मिसाल हैं। जहां रिलायंस जियो ने उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीक उपलब्ध कराई, वहीं सेना ने इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली और फाइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। खास बात यह है कि जियो ने इसमें अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है।
इन टावरों के जरिए अब अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैनिक अपने परिवारों से आसानी से संपर्क कर सकेंगे। यह पहल कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी सैनिकों को मजबूत संचार सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।