Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन एक बार फिर विदेश में होगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह नीलामी 15 से 18 दिसंबर 2025 के बीच दुबई, मस्कट या दोहा में आयोजित की जाएगी।
भारत में क्यों नहीं होगी नीलामी?
अधिकारी ने बताया कि दिसंबर-जनवरी में भारत में शादी का सीजन होने के कारण बड़े होटल और कन्वेंशन सेंटर बुक रहते हैं। 10 टीमों के प्रतिनिधियों, कोचों, मैनेजर्स और ब्रॉडकास्ट क्रू के लिए जगह का इंतजाम मुश्किल होता है। इसलिए नीलामी विदेश में कराने का फैसला लिया गया। पिछले साल 2024 में भी जेद्दाह, सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन हुआ था, क्योंकि भारत में लॉजिस्टिक समस्याएं थीं।
दुबई सबसे आगे
नीलामी के लिए दुबई, मस्कट और दोहा के नाम चर्चा में हैं। दुबई को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि वहां बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है और बीसीसीआई पहले भी वहां कई आयोजन कर चुका है। 2014 में आम चुनावों के दौरान और 2020-2021 में कोरोना काल में IPL यूएई में ही आयोजित हुआ था। मस्कट में आधुनिक क्रिकेट कॉम्प्लेक्स और बीसीसीआई के अच्छे संबंध इसे दूसरा विकल्प बनाते हैं। दोहा पहली बार संभावित वेन्यू के रूप में सामने आया है, जो खाड़ी देशों में बीसीसीआई की बढ़ती मौजूदगी को दर्शाता है।

IPL 2026 की शुरुआत 20 मार्च से संभावित
बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि IPL 2026 का सीजन 20 मार्च से शुरू हो सकता है। इसे मई के अंत तक खत्म करने की योजना है, ताकि खिलाड़ियों को जून-जुलाई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी या अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए समय मिल सके।
IPL नीलामी बनी ग्लोबल इवेंट
IPL अब केवल भारतीय लीग नहीं रही, बल्कि इसकी नीलामी एक वैश्विक आयोजन बन चुकी है। इसमें फ्रेंचाइजी मालिक, एजेंट, एनालिस्ट और खिलाड़ी मैनेजर्स दुनिया भर से शामिल होते हैं। विदेश में नीलामी से बेहतर सुविधाएं और अंतरराष्ट्रीय मीडिया कवरेज मिलता है। फ्रेंचाइजियों को भी विदेश में आयोजन पर कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि उनके व्यापारिक हित खाड़ी देशों में पहले से हैं।
Also Read : फिल्म निर्देशक पलाश मुछाल और स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द करेंगे शादी