Johar Live Desk : अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ खुले। गिफ्ट निफ्टी ने नकारात्मक शुरुआत के संकेत दिए। एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि अमेरिकी बाजार रात भर फिसले। गुरुवार को भारतीय बाजार बंपर तेजी के साथ बंद हुए थे – सेंसेक्स 862 अंकों की उछाल के साथ 83,468 पर और निफ्टी 262 अंकों की बढ़त के साथ 25,585 पर।
दिवाली से पहले बाजार में जारी रैली पर आज ब्रेक लगता दिखा। सेंसेक्स 135 अंकों की गिरावट के साथ 83,331 पर खुला, जबकि निफ्टी 38 अंकों की कमी के साथ 25,564 पर। हालांकि, कारोबार के दौरान रिकवरी हुई – सेंसेक्स 68 अंक चढ़कर 83,536 पर पहुंचा और निफ्टी 25,508 के निचले स्तर से 25,623 के उच्च स्तर तक गया।
वैश्विक संकेत : एशियाई और अमेरिकी बाजारों में गिरावट
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से एशियाई बाजार प्रभावित हुए। जापान का निक्केई 1.02% गिरा, टॉपिक्स 0.83% नीचे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.47% कमजोर, जबकि कोस्डैक 0.15% बढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग फ्यूचर्स कम खुलने के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी 25,622 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 34 अंकों की छूट दिखाता है – यानी हल्की नकारात्मक शुरुआत। अमेरिकी बाजार गुरुवार को लुढ़के : डॉउ जोन्स 301 अंक (0.65%) गिरकर 45,952 पर, एसएंडपी 500 42 अंक (0.63%) नीचे 6,629 पर, नैस्डैक 108 अंक (0.47%) फिसलकर 22,563 पर बंद हुआ।

Also Read : H-1B वीजा फीस पर अमेरिका में घमासान, यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ट्रंप प्रशासन को दी कोर्ट में चुनौती