Jamshedpur: जमशेदपुर में एक युवक पर थर्मोकोल कटर से जानलेवा हमला हुआ। पीड़ित की पहचान सरजमदा लुपुग टोला निवासी बुधान मार्डी के रूप में हुई है। आरोप है कि बुधान ने अपने भाई की विधवा पत्नी के साथ चल रहे अवैध संबंध का विरोध किया था, जिसके चलते राहरगोड़ा क्रिश्चियन बस्ती निवासी विजय टोपनो ने उस पर हमला कर दिया।
हमले में बुधान के जबड़े के पास गहरा जख्म लग गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना सोमवार रात करीब आठ बजकर दस मिनट की है, जब बुधान ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। रास्ते में विजय टोपनो ने उसे रोक लिया और बहस करने लगा। इसी दौरान गुस्से में विजय ने पास में रखे थर्मोकोल कटर से बुधान पर वार कर दिया।
घायल बुधान ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी विजय उसके भाई की विधवा पत्नी के साथ लंबे समय से अवैध संबंध रखता है। जब उसने इसका विरोध किया, तो विजय उसे धमकाने और मारने की नीयत से पीछे पड़ा हुआ था। सोमवार को उसने योजना बनाकर हमला किया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी विजय टोपनो को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घायल बुधान का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और यदि किसी अन्य की संलिप्तता पाई जाती है, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।