Ranchi : रांची में बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीमेंट कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह घटना कटहल मोड़ के पास हुई, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने कारोबारी को निशाना बनाया और मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीमेंट दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और बिना कुछ बोले उन पर गोलियां बरसाने लगे। कारोबारी को आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगी हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकानें तुरंत बंद हो गईं और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
Also Read : BREAKING : घाटशिला उपचुनाव में BJP ने बनाया बाबूलाल को उम्मीदवार