Hazaribagh : झारखंड के हजारीबाग जिले में बीती रात एक हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया। यह घटना टाटीझरिया प्रखंड के खैरा गांव की है, जब जंगल से निकले चार हाथियों का झुंड गांव की ओर बढ़ रहा था।
गांव की ओर हाथियों को आता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने शोर मचाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की और साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास करने लगी।
इसी दौरान गांव के अंतिम छोर पर बने एक पुराने कुएं में हाथी का एक बच्चा गिर गया। जैसे ही यह हुआ, बाकी हाथी उसी कुएं के पास रुक गए और अपने बच्चे को निकालने की कोशिश करने लगे।

वनपाल विद्याभूषण प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों की मदद से एक पोकलेन मशीन मंगाई गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। ग्रामीण मशाल लेकर कुएं के पास खड़े हो गए ताकि दूसरे हाथी पास न आएं और ऑपरेशन में कोई बाधा न आए।
पोकलेन मशीन से कुएं के एक हिस्से को तोड़ा गया, जिससे रास्ता बनाया गया। करीब 7 घंटे की मेहनत के बाद हाथी के बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
इस पूरी घटना के दौरान वनपाल विद्याभूषण प्रसाद, राजकुमार सिंह और शंभू प्रसाद के साथ गांव के सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे और मदद करते रहे।
Also Read : JAC ही कराएगा आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं, अब OMR शीट का नहीं होगा इस्तेमाल