Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गठबंधन में अपने लिए कुल 26 सीटों की मांग रखी है, जिनमें भाजपा, जदयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की कई सिटिंग सीटें भी शामिल हैं।
शनिवार को लोजपा (रामविलास) की संसदीय बोर्ड की बैठक में इन सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को एनडीए के साथ बातचीत करने और अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, लोजपा ने जिन सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, उनमें गोविंदगंज, अलौली, ओबेरा, डेहरी, मांझी, पालीगंज, ब्रह्मपुर, दानापुर, मसौढ़ी, राजगीर, शेखपुरा, फतुहा और बख्तियारपुर शामिल हैं।

इसके अलावा पार्टी ने इमामगंज, बोधगया, हिसुआ, महुआ, लालगंज, मोरवा, कसबा, नाथनगर, रुपौली, सुगौली, गायघाट, हायाघाट, बखरी और साहेबपुर कमाल/मटिहानी सीट पर भी दावा किया है। इसके अलावा तीन और अतिरिक्त सीटों की भी मांग की गई है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि लोजपा की यह दावेदारी एनडीए के भीतर सहयोगी दलों के बीच नई खींचतान पैदा कर सकती है।