Patna : बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पटना जिले में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी 10 से 17 अक्टूबर तक हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सभी नामांकन स्थलों पर बैरिकेडिंग की गई है, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात हैं। 100 मीटर की परिधि में तीन से अधिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।
नामांकन की प्रमुख तिथियां
- 10 अक्टूबर: नामांकन की शुरुआत
- 17 अक्टूबर: नामांकन की अंतिम तारीख
- 18 अक्टूबर: नामांकन पत्रों की जांच
- 20 अक्टूबर: नाम वापसी की अंतिम तिथि
- 6 नवंबर: मतदान
विधानसभावार नामांकन स्थल
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नामांकन स्थल निर्धारित किए गए हैं, जैसे मोकामा के लिए बाढ़ एसडीओ का कार्यालय, दीघा और बांकीपुर के लिए पटना कलेक्ट्रेट, पटना साहिब के लिए पटना सिटी एसडीओ कार्यालय आदि।

इस बार चुनाव आयोग ने पारदर्शिता और डिजिटल व्यवस्था पर जोर दिया है। उम्मीदवारों को अपने शपथपत्र, संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और साथ ही उसकी हार्ड कॉपी नामांकन के समय जमा करनी होगी।
मतदाता सूची से नाम हटने पर मिलेगी मुफ्त कानूनी सहायता
पटना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मतदाता सूची से नाम कटने की स्थिति में मुफ्त कानूनी सहायता देने का ऐलान किया है। हर ब्लॉक में पारा विधिक स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है और जिला स्तर पर एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी ताकि सभी प्रत्याशियों को बराबरी का मौका मिल सके और मतदाताओं का भरोसा बना रहे।