Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार के हर उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जहां अभी तक किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली है। इसके लिए एक नया अधिनियम बनाया जाएगा।
20 दिन में अधिनियम, 20 महीने में हर घर को नौकरी
तेजस्वी ने कहा, “सरकार बनने के 20 दिन के अंदर हम नया अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के भीतर बिहार का कोई ऐसा घर नहीं बचेगा, जहां सरकारी नौकरी न हो।” उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बिहार में ‘नौकरी का नवजागरण’ लाएगी। तेजस्वी ने कहा, “जो मैं बोलता हूं, वो करता हूं। बिहार को अब आगे ले जाना है। नौकरी मिलने से हर परिवार की कमी पूरी होगी।”
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उस परिवार में नौकरी दी जाएगी। सरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर ऐसा… pic.twitter.com/O0cfYPj8Ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
NDA पर साधा निशाना
तेजस्वी ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “2020 में हमने वादा किया था कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। उस वक्त नीतीश जी ने कहा था कि यह संभव है क्या? पैसा कहां से आएगा? अपने बाप के पास से लाएगा क्या? लेकिन उनकी सरकार के 2 साल बाद भी किसी को नौकरी या रोजगार नहीं मिला। 20 साल से उनकी ‘खटारा सरकार’ ने बेरोजगारी पर कोई बात तक नहीं की।”

विकास का खाका : उद्योग, IT पार्क और शिक्षा
तेजस्वी ने बिहार के विकास का खाका पेश करते हुए कहा कि उनकी सरकार हर घर को नौकरी देगी। इसके साथ ही बिहार में उद्योग, IT पार्क, एजुकेशनल सिटी, और कृषि व डेरी आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “NDA ने 20 साल में बिहार को असुरक्षा और बेरोजगारी दी। अब हम हर घर में सरकारी नौकरी का जश्न मनाएंगे और बिहार को विकास के नए रास्ते पर ले जाएंगे।”
Also Read : दिवाली-छठ में धनबाद आना मुश्किल, ट्रेनों की सीटें फुल, फ्लाइट किराया भी हुआ महंगा