Kanpur: कानपुर में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके को हिला दिया। घटना में 10 से 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार लोग करीब 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं।
विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई दीवारों में दरारें पड़ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना अचानक हुआ कि लोग घरों से भागकर सड़कों पर आ गए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस का कहना है कि विस्फोट दो स्कूटियों में हुआ, हालांकि इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। उन्होंने उर्सुला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल भी जाना।

आशंका जताई जा रही है कि स्कूटी की बैटरी में विस्फोट हुआ हो सकता है, लेकिन फिलहाल जांच जारी है। बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पर तैनात हैं।
घटना स्थल के पास कोतवाली थाना मरकज मस्जिद और कई पटाखों की दुकानें स्थित हैं। ऐसे में पुलिस किसी भी संभावना को नकार नहीं रही है। धमाका शाम करीब 7:35 बजे हुआ था। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद धुएं का बड़ा गुबार उठा, जिससे लोग घबरा गए।
फिलहाल पुलिस और खुफिया इकाइयाँ मिलकर हर एंगल से जांच में जुटी हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका हादसा था या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।
Also read:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियाँ तेज, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे 10-10 जनसभाएं…
Also read:शहीद सुनील और संतन के परिजनों को सीएम हेमंत ने दी 1.10 करोड़ की सहायता राशि
Also read:HC का आदेश, 60 करोड़ रुपये जमा किए बिना विदेश नहीं जा सकेंगे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा…
Also read:जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर की उड़ानों के समय में बदलाव, किराए में हुई कटौती
Also read:JMM 15 अक्टूबर को घोषित करेगा घाटशिला उपचुनाव उम्मीदवार का नाम…
Also read:पंडरा ओपी बवाल मामले में दो महिलाएं सहित आठ गिरफ्तार
Also read:अपने ही घर में फंदे पर लटकी मिली 16 वर्षीय नाबालिग की ला’श, पुलिस जुटी जांच में