Johar Live Desk: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने खराब मौसम की चेतावनी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र यात्रा को तीन दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने बताया कि माता वैष्णो देवी यात्रा 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेगी और 8 अक्टूबर से दोबारा शुरू की जाएगी।
श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद यह कदम उठाया गया है। साथ ही श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।
इससे पहले 26 अगस्त को जम्मू संभाग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ था। इस घटना में 35 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद प्रशासन ने कटरा के होटलों और धर्मशालाओं को खाली कराने के निर्देश दिए थे।

उस त्रासदी के बाद श्राइन बोर्ड की लापरवाही को लेकर आलोचना भी हुई थी। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने यात्रा प्रबंधन में कमियों के लिए बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के आदेश दिए थे।
अब एक बार फिर, खराब मौसम के मद्देनज़र यात्रा को रोक दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।