Johar Live Desk : असम के प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक आइकन जुबिन गर्ग की सिंगापुर में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महांता पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गोस्वामी को भी असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक चार लोग हिरासत में हैं।
बैंडमेट का चौंकाने वाला आरोप
शेखर ज्योति गोस्वामी ने जांच एजेंसियों को बताया कि सिंगापुर के पैन पैसिफिक होटल में वे और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा साथ रुके थे। यॉट ट्रिप के दौरान शर्मा ने नाविक से जबरन कंट्रोल छीन लिया, जिससे नाव समुद्र में डगमगाई और सबकी जान खतरे में पड़ गई। गोस्वामी के अनुसार, शर्मा ने एनआरआई तन्मय फुकन से ड्रिंक का इंतजाम न करने को कहा, क्योंकि वह खुद पेय पदार्थ देगा। जब जुबिन पानी में सांस लेने के लिए जूझ रहे थे, तब शर्मा चिल्ला रहा था, “जाबो दे, जाबो दे” यानी “उसे जाने दो”। गोस्वामी ने कहा कि जुबिन प्रोफेशनल स्विमर थे और उन्होंने खुद शर्मा को तैराकी सिखाई थी, इसलिए डूबने से मौत संभव नहीं। उनका दावा है कि शर्मा और महांता ने पहले से साजिश रचकर जहर दिया और सिंगापुर इसलिए चुना ताकि साजिश छिप जाए।
मेडिकल मदद में लापरवाही
गोस्वामी ने आगे कहा कि घटना के बाद जुबिन के मुंह-नाक से झाग निकल रहा था, लेकिन शर्मा ने इसे ‘एसिड रिफ्लक्स’ बताकर नजरअंदाज कर दिया। मेडिकल मदद नहीं बुलाई गई, जिससे मौत हो गई। शर्मा ने यॉट वीडियो न दिखाने की हिदायत दी। जांच में वित्तीय अनियमितताओं के संकेत मिले हैं।

आरोपियों का इनकार, लेकिन सबूत मजबूत
पूछताछ में शर्मा और महांता ने आरोपों से इनकार किया। लेकिन पुलिस के अनुसार, डॉक्यूमेंट्स, वित्तीय लेनदेन और गवाहों के बयानों से शर्मा की संलिप्तता साफ है। महांता पर अवैध संपत्ति खरीदने और 20 साल पुराने गैर-बैंकिंग कंपनी घोटाले के आरोप हैं। असम पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) जोड़ दी है, जिसमें फांसी या उम्रकैद हो सकती है।
गिरफ्तारियां और जांच
असम पुलिस की एसआईटी ने बुधवार को शर्मा और महांता को गिरफ्तार किया। गुरुवार को गोस्वामी और सह-गायिका अमृतप्रभा महांता को भी हिरासत में लिया गया। गुवाहाटी कोर्ट ने सभी को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) जांच में शामिल हो सकते हैं। सिंगापुर पुलिस से ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगी गई है। जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी।
जुबिन की मौत का बैकग्राउंड
जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर के लाजरस आइलैंड के पास तैरते हुए हुई। शुरुआत में डूबना बताया गया, लेकिन संदेह पर दूसरा पोस्टमॉर्टम हुआ। उनका अंतिम संस्कार 23 सितंबर को असम के कामरकुची गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ। असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर जांच संतोषजनक न हुई तो सीबीआई को सौंपा जाएगा।
Also Read : भाजपा ने चुनाव आयोग को सौंपे सुझाव, एक-दो चरणों में चुनाव और केंद्रीय बलों की मांग