Purnia : बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह एक दुखद रेल हादसा हुआ। कटिहार-जोगबनी रेलखंड के कसबा जबनपुर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बेतरह जख्मी हो गए। जख्मियों को तुरंत पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले लोग दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। वे जोगबनी (अररिया) से दानापुर (पटना) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने अचानक आ गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज चल रहा है।
पहले भी हो चुका है हादसा
यह दूसरी बार है जब जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराकर किसी की मौत हुई है। इससे पहले 30 सितंबर को सहरसा के हटियागाछी रेलवे ढाला के पास एक बुजुर्ग की इस ट्रेन से टकराकर मौत हो गई थी।

वंदे भारत का परिचालन
जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 17 सितंबर से शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को इसे पूर्णिया से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन सीमांचल को पटना से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत है। यह ट्रेन जोगबनी से सुबह 3:25 बजे चलती है और पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए सुबह 11:30 बजे दानापुर पहुंचती है।
रेलवे की अपील
रेलवे अधिकारियों ने लोगों से रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतने की अपील की है। यह हादसा रेलवे सुरक्षा नियमों की अनदेखी को फिर से उजागर करता है। लोगों को रेलवे ट्रैक के पास सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।
Also Read : बिहार की 25 लाख महिलाओं को आज मिलेंगे 10,000 रुपये, CM नीतीश करेंगे ट्रांसफर