Jamshedpur : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस बक्सर तक और सगौली–दानापुर एक्सप्रेस नरकटियागंज तक जाएगी।
रेल मंत्रालय के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। यह फैसला पूर्व मध्य रेलवे के प्रस्ताव पर लिया गया है और आदेश दिया गया है कि इसे तुरंत लागू किया जाए।
ट्रेन संख्या 22843/22844 बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) अब बक्सर तक चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 15515/15516 सगौली–दानापुर एक्सप्रेस (दैनिक) को नरकटियागंज तक बढ़ा दिया गया है।

इस निर्णय से बिहार, झारखंड और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर टाटानगर और आसपास से यात्रा करने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
Also read:रेलवे कर्मी की गो’ली मा’रकर ह’त्या, पुलिस ने शुरू की जांच
Also read:Bihar SIR 2025: अंतिम मतदाता सूची जारी, 7.3 करोड़ वोटर शामिल…
Also read:लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी की जयंती पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित…
Also read:जमशेदपुर में दोस्त की बलि देकर तंत्र-मंत्र की साधना, आरोपी संदीप समेत पांच हिरासत में…
Also read:बोकारो के सेक्टर 2/C मैदान में दुर्गा पूजा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ…