Patna : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वापसी हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। इस दौरान बिहार BJP प्रभारी विनोद तावड़े और सांसद ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद रहे। BJP के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, “पवन सिंह BJP में थे और हमेशा रहेंगे।” सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात पवन और कुशवाहा के बीच 2024 लोकसभा चुनाव के बाद पैदा हुए तनाव को खत्म करने के लिए हुई।
आरा से NDA उम्मीदवार बनने की चर्चा
सूत्रों का कहना है कि पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में आरा सीट से NDA उम्मीदवार के रूप में उतर सकते हैं। उनकी वापसी से शाहाबाद क्षेत्र (भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर) की 22 विधानसभा सीटों पर BJP को फायदा हो सकता है। सोमवार को पवन ने तावड़े और सिन्हा से भी दिल्ली में मुलाकात की थी, जिसके बाद उनकी वापसी की अटकलें तेज हो गईं।
शो छोड़कर राजनीति पर फोकस
पवन सिंह ने हाल ही में बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को छोड़ दिया। शो छोड़ते समय उन्होंने कहा, “मेरी जनता मेरा भगवान है। चुनाव के समय मेरा फर्ज है कि मैं उनके बीच रहूं।” इस बयान से साफ हो गया कि वे अब पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होने जा रहे हैं।

काराकाट में छोड़ा था गहरा असर
2024 लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां NDA ने उपेंद्र कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, जीत महागठबंधन के उम्मीदवार की हुई, लेकिन पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने का असर काराकाट, बक्सर और सासाराम तक दिखा, जहां BJP उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
आरके सिंह और तेजस्वी से कनेक्शन
हाल ही में पवन सिंह ने आरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता आरके सिंह से मुलाकात की थी। आरके सिंह ने कहा था कि पवन को BJP में शामिल होना चाहिए। वहीं, एक इंटरव्यू में पवन ने RJD नेता तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा था, “तेजस्वी जमीनी नेता हैं, उनके बोल दिल को छूते हैं।” जब तेजस्वी को 9वीं फेल कहने पर सवाल हुआ तो पवन ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं भी 6वीं पास हूं, लेकिन मेरे पास पढ़े-लिखे लोग काम करते हैं। नीयत होनी चाहिए, पढ़ाई सब कुछ नहीं।”
पत्नी ज्योति भी मैदान में
पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में VIP प्रमुख मुकेश सहनी से मुलाकात की और 2025 विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
सियासी समीकरण बदलने की तैयारी
पवन सिंह की BJP में वापसी और कुशवाहा से सुलह बिहार चुनाव के समीकरण बदल सकती है। उनकी लोकप्रियता और क्षेत्रीय प्रभाव को देखते हुए NDA को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Also Read : चिराग पासवान का विपक्ष पर वार, बोले- तेजस्वी की सोच ने बिहार को पीछे धकेला