Patna : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने हाल ही में बिहार की राजनीति में उठे कुछ अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रशांत किशोर द्वारा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य मंत्रियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कहा कि यह जांच का विषय हो सकता है, लेकिन जिन पर आरोप लगे हैं, वे खुद इसका जवाब देने में सक्षम हैं।
उन्होंने दिल्ली की मिसाल देते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी के एक नेता ने अपने ही पार्टी के मंत्रियों की लिस्ट जारी की थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। यहां भी सच सामने आ जाएगा।”
SIR रिपोर्ट पर चिराग की टिप्पणी
SIR (Special Investigation Report) की फाइनल रिपोर्ट को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष इस पर कितनी राजनीति करता है। उन्होंने केंद्र सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि इस रिपोर्ट का केंद्र से कोई लेना-देना नहीं है।

तेजस्वी यादव पर सीधा हमला
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव द्वारा अति पिछड़ों को अपना वोट बैंक बताने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “21वीं सदी में भी कोई नेता जाति के आधार पर वोट मांगता है, तो यह केवल नेता प्रतिपक्ष की सोच हो सकती है। यही मानसिकता बिहार की प्रगति में सबसे बड़ी रुकावट है।” उन्होंने राजद के ‘M-Y’ (मुस्लिम-यादव) समीकरण को भी जातिवादी राजनीति का प्रतीक बताया।
विपक्ष सरकार की योजनाओं से डरा हुआ है
तेजस्वी यादव द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं और खजाने की स्थिति पर उठाए गए सवालों पर चिराग ने कहा कि विपक्ष सरकार की कामयाब योजनाओं से घबराया हुआ है। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार महिलाओं को सशक्त और परिवार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है, जबकि विपक्ष सिर्फ पैसे बांटने की राजनीति कर रहा है।
Also Read : हाजत में युवक की संदिग्ध मौ’त, इलाके में हड़कंप
Also Read : बिहार के इन नदियों पर बनेंगे तीन नए बराज… जानें