Johar Live Desk : तमिलनाडु के करूर जिले में तमिल मक्कल काची (टीवीके) पार्टी की रैली के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस दुखद घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए नड्डा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया है, जो करूर जाकर इस घटना की परिस्थितियों की जांच करेगा, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा और पूरी जानकारी के साथ एक रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगा।
प्रतिनिधिमंडल जल्द ही करूर पहुंचेगा और वहां के स्थानीय प्रशासन और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर स्थिति का जायज़ा लेगा। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल पूरी संवेदनशीलता के साथ इस घटना की पड़ताल करेगा और जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

Also Read : घाटशिला में नए विधायक के लिए वोटिंग का मंच तैयार, मतदाता संख्या 2.55 लाख…
Also Read : मुजफ्फरपुर-हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू, केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
Also Read : रसोई में मिला 9 फीट लंबा अजगर, इलाके में मचा हड़कंप
Also Read : तीन दिन से लापता महिला का श’व घर की छत पर बोरे में मिला