Patna : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के कैंपस में रविवार दोपहर हड़कंप मच गया जब यूटिलिटी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्टोर रूम में अचानक आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं और करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई।
लोद्दीपुर अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके से कुछ सामान हटवाया। हालांकि, स्टोर रूम में रखे गए डायलिसिस से जुड़ी सामग्री, डिस्पेंसरी के पाउडर और पंखे धुएं की वजह से नहीं निकाले जा सके।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि स्टोर रूम में पुराने और बेकार सामान रखे गए थे। प्राथमिक जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
गौरतलब है कि PMCH में आग लगने की यह चौथी घटना है। इससे पहले की घटनाओं के बाद सख्त सुरक्षा उपाय किए जाने की बात कही गई थी, लेकिन बार-बार हो रही घटनाएं कई सवाल खड़े कर रही हैं।
Also Read : तमिलनाडु भगदड़ पर विजय ने जताया दुख, PMO ने की मुआवजे की घोषणा