Bokaro : दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और संभावित उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी हरविंदर सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की अफवाह, घटना या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति से निपटने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए यह मॉक ड्रिल आयोजित किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि पूजा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। साथ ही, यह मॉक ड्रिल असामाजिक तत्वों के लिए सीधा संदेश है कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

एसपी ने बताया कि विजयदशमी तक भारी भीड़ उमड़ती है और इसी दौरान असामाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।
Also read:झारखंड में शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों की होगी बड़ी बहाली, JSCC को भेजी गई अधियाचना