
Ranchi : रांची को जल्द ही एक नया आईटी हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। गूगल, विप्रो और टीसीएस जैसी विश्व की जानी-मानी टेक कंपनियां यहां अपने कॉर्पोरेट ऑफिस खोलने की तैयारी में हैं। इसके लिए 100 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।
आईटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंफोसिस और टेक महिंद्रा जैसी अन्य बड़ी कंपनियों से भी बातचीत चल रही है। सरकार का लक्ष्य है कि रांची को बेंगलुरु और पुणे जैसे आईटी शहरों की तरह विकसित किया जाए। इस पहल से अगले पांच सालों में करीब 50,000 युवाओं को सीधा रोजगार मिलने की उम्मीद है, वहीं अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को लाभ होगा। होटल, ट्रांसपोर्ट और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों को भी इसका फायदा मिलेगा।
राज्य सरकार ने आईटी पॉलिसी-2025 लागू की है, जिसके तहत आईटी कंपनियों को टैक्स में छूट और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा दी जाएगी। साथ ही युवाओं को आईटी सेक्टर में ट्रेनिंग देने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। इस बीच अमेरिका की H-1B वीज़ा नीति में बदलाव से भारतीय आईटी कंपनियाँ अपने काम को भारत के टियर-2 शहरों में शिफ्ट करने की योजना बना रही हैं। ऐसे में रांची और जमशेदपुर जैसे शहर आईटी कंपनियों के लिए नए केंद्र बन सकते हैं, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
Also Read : रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो की मौ’त, कई जख्मी