
चाईबासा : बंदगांव प्रखंड के कराइकेला पंचायत अंतर्गत डूबसूरी गांव में डायरिया फैलने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और तुरंत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर में करीब 60 ग्रामीणों को दवाएं दी गईं और डायरिया से बचाव के उपाय बताए गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को साफ पानी पीने, गर्म खाना खाने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी।
स्वास्थ्य टीम ने घर-घर जाकर लोगों को डायरिया से बचने के तरीके बताए। टीम में अरविंद कुमार, अनंत नंदा, गोविंद चंद पुरती, सुमिता एक्का और प्रिया महतो जैसे स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
लोगों से आग्रह किया गया है कि वे साफ पानी का ही सेवन करें, बासी खाना न खाएं और डायरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं।
स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई और जागरूकता अभियान से उम्मीद की जा रही है कि डायरिया पर जल्द काबू पाया जाएगा और ग्रामीणों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
Also Read : अफगानिस्तान को ट्रंप की चेतावनी “बगराम एयरबेस वापस करो, नहीं तो बुरा होगा”
Also Read : GST कटौती के बाद अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाईं, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
Also Read : BCCI में बड़ा बदलाव! मिथुन मन्हास बन सकते हैं नए अध्यक्ष